3 दिन में Akshay नहीं कमा पाए मुट्ठी भर पैसा, इन 3 वजहों से Mission Raniganj फिल्म पर लगा ग्रहण | अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। फ्राईडे की छह तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसकी रिलीज का चौथा दिन है, हालांकि तीन दिन के जो आंकड़े सामने आए हैं वो हैरान कर देने वाले हैं। खबरें हैं कि अक्षय की मूवी हर दिन 2 से 4 करोड़ तक की ही कमाई कर रखी है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने तो यह तक भी दावा किया जा रहा है
कि यह तो अक्षय की सेल्फी मूवी तक जितनी ओपनिंग भी नहीं ले पाई, हालांकि खिलाड़ी की इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं, फैंस को कहानी काफी पसंद भी आ रही है। क्रिटिक्स ने भी अक्षय की जमकर सराहना की है, फिर आखिर मूवी का क्रेज ऐसा कौन कह रहा है जो यह तो बॉक्स ऑफिस पर मुट्ठीभर पैसा तक नहीं कमा पा रही है। इसके पीछे की तीन वजहें हमने ढूंढ निकाली है जो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर अक्षय कुमार कहां चूक रहे हैं और उनकी फिल्में अच्छा कलेक्शन क्यों नहीं कर पा रही है।
3 दिन में Akshay नहीं कमा पाए मुट्ठी भर पैसा
लेकिन उससे पहले फिल्म के तीन दिन के टोटल कलेक्शन पर एक नजर डाल लेते हैं। बता दें कि जैकलीन की अगली फिल्म रिपोर्ट के मुताबिक मिशन रानीगंज ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 4.85 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद फिल्म की तीन दिनों की कुल कमाई अब 12.15 करोड़ हो गई है। चलिए अब बात करते हैं यह सब क्यों हो रहा है। नंबर वन पुरानी प्रमोशनल स्ट्रैटेजी। सबसे पहला और अहम रीजन है फिल्म के प्रमोशन करने का तरीका। दरअसल, अक्षय पहले की तरह प्रमोशन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अगर दे भी रहे हैं तो उनका फिल्मों को प्रमोट करने का तरीका पुराना हो चुका है और वह काम नहीं आ पा रहा है। जहां शाहरुख अपनी फिल्मों के लिए नए नए तरीके खोज रहे हैं और वह बाकी काम भी आ रहे हैं। आमिर की बात करें तो आमिर भी अपनी फिल्मों की रिलीज के दौरान प्रमोशन पर जमकर काम करते हैं, लेकिन इस मामले में की थोड़े से ढीले होते नजर आ रहे हैं नंबर टू सोल्जर ही बना लोगों का कनेक्शन, इस फिल्म की कहानी भारत की है, लेकिन अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग लंदन में की है।
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन के आसपास के कस्बों में की गई है, खदान के सेट भी वहीं बनाए गए हैं, हालांकि बाद में इसके कुछ सीन्स रानीगंज, धनबाद और मुंबई में शूट कर के मिला दिए गए हैं। जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। नाम बची अक्षय, बनकर रह गए ऑप्शन अक्षय कुमार की फिल्म की कहानी नो डाउट बहुत जबरदस्त और रोंगटे खड़े कर देने वाली है, लेकिन इस वक्त सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक ऑप्शन अवेलेबल हैं।
जब और अभी तक भी थियेटर में लगी हुई है फुकरे से लोगों का जमकर मनोरंजन कर रही है। वहीं भूमि पेडनेकर की थैंक यू कमेंट भी रिलीज हो चुकी है और भी कई फिल्में सिनेमाघरों में मौजूद हैं। ऐसे में लोगों की प्रेफरेंस जब और फुकरे थ्री ज्यादा देखने को मिल रही है, लोगों को लाइव कॉमेडी और एक्शन पैक्ड फिल्में ज्यादा भा रही है।
यह भी पढ़ें –
TIGER KA TRAILER देख सेंसर बोर्ड ने जोड़े हाथ, 2:51 मिनट का ट्रेलर U/A सर्टिफिकेट के साथ हुआ पास