JAWAN की वजह से पोस्टपोन हुई ANIMAL, ADVANCE BOOKING देख Ranbir Kapoor को लगा था डर

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
JAWAN की वजह से पोस्टपोन हुई ANIMAL

JAWAN की वजह से पोस्टपोन हुई ANIMAL, ADVANCE BOOKING देख Ranbir Kapoor को लगा था डर | रणबीर कपूर अपनी ब्यूटी रश्मिका मंदाना के साथ अपनी मच अवेटेड फिल्म 1 दिसंबर 2 हज़ा 23 को सिनेमा घरों में ला रहे है। फिल्म में रणबीर कपूर खूंखार अंदाज में देखने को मिलने वाले एनिमल पहले ऑगस्ट में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया।

तब ऐसी खबरे सामने आई थी कि सनी देओल की गदर टू और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड तो क्लैश से बचने के लिए रणबीर कपूर की फिल्म की रिलीज डेट टाली गई है। लेकिन अब एनिमल के पोस्टपोन होने की असली वजह सामने आ गई है। दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर और टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अब इंडिया टुडे लीडिंग वेबसाइट से एक्सक्लूसिव बातचीत में एनिमल की रिलीज डेट को अगस्त से हटाकर दिसंबर में शिफ्ट करने की असली वजह बताई है।

JAWAN की वजह से पोस्टपोन हुई ANIMAL

JAWAN की वजह से पोस्टपोन हुई ANIMAL
JAWAN की वजह से पोस्टपोन हुई ANIMAL

उन्होंने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल काफी शानदार है। हम इसे 1 दिसंबर को रिलीज करेंगे। यह तारीख फाइनल हो चुकी है। हमें पहले वाली रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा था, क्योंकि फिल्म का कुछ काम बाकी रह गया था। भूषण कुमार ने यह भी बोला कि अब अगर जवान की एडवांस बुकिंग देखेंगे तो वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा होगी, जो साउथ सिनेमा की मार्केट है।

मेरे डायरेक्टर, एक्टर्स और रोल सभी साउथ से है। एनिमल एकता ऑल इंडिया फिल्म है, इसलिए हम इसे कई भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हम इसे जवान की तरह हर जगह प्रमोट करना चाहते हैं। इन्हीं वजहों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया था और उनका कहना है कि वह अपने इस फैसले से काफी ज्यादा खुश भी है। बता दें कि एनिमल साल की बहुत सी ऐसी फिल्मों में से एक है।

इसमें रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर फुल एक्शन मोड में दिखाई देंगे। उनका लेवल व सीन रफ्तार भी देखने को मिलने वाला है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट पनप रही है। देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद रणबीर कपूर की एनर्जी बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है। आपके हिसाब से यह फिल्म अपने कोर्स से कितने करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी |

यह भी पढ़ें –

BBSHOW के लिए इन STARS ने मारी Hit Show, को लात LIST में है ये बड़े बड़े नाम

Share this Article
Leave a comment