Anupamaa : काव्या के लिए Madalsa नहीं थी पहली पसंद इस तरह हुई थी, Show में उनकी ENTRY दिलचस्प किस्सा

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
Anupamaa : काव्या के लिए Madalsa नहीं थी पहली पसंद इस तरह हुई थी

Anupamaa : काव्या के लिए Madalsa नहीं थी पहली पसंद इस तरह हुई थी, Show में उनकी ENTRY दिलचस्प किस्सा | अनुपमा शो की जबसे शुरुआत हुई शो का एक एक किरदार लोगों के बीच में खासा पॉपुलर हुआ फिर चाहे वो अनुपमा हो वनराज हो बाघ हो अनुज हो या फिर हो काफिया शो की शुरुआत में काव्या के किरदार काफी नेगेटिव नजर आया था।

लेकिन वक्त के साथ ये किताब मेकर्स ने पॉजिटिव कर दिया शो में पावर के रोल को मदालसा शर्मा बखूबी निभा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काव्या के रोल से मेकर्स की पहली पसंद मदालसा शर्मा नहीं बल्कि कोई एक्ट्रेस थी आखिर कौन है कृष्ण और कैसे मदालसा को बड़ा मौका मिला इसके पीछे की पूरी कहानी हम आपको बताते हैं।

Anupamaa : काव्या के लिए Madalsa नहीं थी पहली पसंद इस तरह हुई थी

Anupamaa : काव्या के लिए Madalsa नहीं थी पहली पसंद इस तरह हुई थी
Anupamaa : काव्या के लिए Madalsa नहीं थी पहली पसंद इस तरह हुई थी

आपको बता दें कि मदालसा के बजाय मेकर्स ने काव्या के रोल के लिए अदिति गुप्ता को कास्ट किया था आपको जानकर हैरानी होगी कि अदिति ने अनुपमा शो को ज्वाइन कर लिया था यहां तक कि शो के कुछ एपिसोड शूट कर लिए थे लेकिन उसी दौरान करुणा का कहर देशभर में छा गया अनुपमा शो को भी करुणा के कारण कुछ वक्त के लिए पोस्टपोन कर दिया गया।

ऐसे में अदिति गुप्ता ने शो को अलविदा कह दिया जिसके बाद इस शो में काव्या के किरदार के लिए मदालसा शर्मा की एंट्री हुई और मदालसा ने इस किरदार में किस तरह से जान डाल दी ये अब सभी ने देखा। कॉमिक रोल को मदालसा ने इतने भीतरी तरीके से निभाया कि अब लगता है।

कि शायद इस रोल को मदालसा के अलावा कोई और इतने बेहतरीन तरीके से निभा ही नहीं पाता है वो कहते हैं ना दाने दाने पर लिखा है खाने वाली कला और उसी तरह किरदार के नाम पर लिखा होता है उसे निभाने वाले का ना अब शायद अदिति को इस बात का पछतावा भी हो कि उन्होंने ये शो क्यों ठुकरा दिया।

ये भी पढ़े –

Akshay Kumar और salman khan ने मिलाया हाथ, उड़ेगा गर्दा, BOXOFFICE पर नोटों की बारिश करेंगें ये SEQUEL

Share this Article
Leave a comment