एंट्री लेते ही TIGER 3 ने उतारे सबके तेवर, Salman ने सबसे पहले तोड़ा Jawan का ये RECORDS

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
एंट्री लेते ही TIGER 3 ने उतारे सबके तेवर

एंट्री लेते ही TIGER 3 ने उतारे सबके तेवर, Salman ने सबसे पहले तोड़ा Jawan का ये RECORDS | टाइगर ने एंट्री ले ली है सलमान खान ने मैदान में कदम रख दिया है, टाइगर के teaser का आगाज हो चुका है। आते ही भाईजान ने रिकॉर्ड मेकिंग का जिम्मा खुद संभाल लिया है और एंट्री के चंद मिनटों में पुराने माइलस्टोन को चकनाचूर कर दिया है।

सबसे पहले ही टाइगर ने आड़े हाथों ले लिया है शाहरुख खान की जवान को सलमान खान के टाइगर के टीजर ने मात्र 10 मिनट के अंदर वो कारनामा कर दिखाया जिसके बारे में सोचना तो दूर की बात है कोई हिमाकत भी नहीं कर सकता था। शाहरुख खान की जवान को चुनौती देना और उसके साथ ही जवान का बहुत बड़ा रिकॉर्ड। बहुत छोटे टाइम पीरियड में तोड़ देना।

एंट्री लेते ही TIGER 3 ने उतारे सबके तेवर

एंट्री लेते ही TIGER 3 ने उतारे सबके तेवर
एंट्री लेते ही TIGER 3 ने उतारे सबके तेवर

यहां हम जवान की बीवियों की बात कर रहे हैं, जिसके नाम अभी तक सबसे कम समय में सबसे हाईएस्ट लाइक्स पाने का रिकॉर्ड था। दरअसल, सलमान खान के एक फैन का दावा है कि जवान के प्रिव्‍यू को रिलीज के 12 मिनट के अंदर 100 के लाइक्स यानी 1 लाख से ज्यादा थम्स अप मिले थे। लेकिन सलमान ने इस रिकॉर्ड को टारगेट करने के साथ ही रिकॉर्ड ब्रेकिंग का सफर शुरू कर दिया है।

मार्स फ्रीक फॉर सलमान नाम के एक ट्विटर यूजर ने फोटो के साथ इस बात को प्रूव किया है कि सलमान ने सिर्फ नौ मिनट के अंदर इस जवान के प्रीव्यू रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फोटो में हमें देखने को मिल सकता है कि 10 मिनट के अंदर टाइगर के टीजर को 1,00,013 हज़ा लाइक्स मिल चुके हैं। इस फोटो के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, सलमान खान ने इस छोटे से रिकॉर्ड को ब्रेक कर यह इशारा दे दिया है |

कि जवान के एक एक रिकॉर्ड को टाइगर खुद चुनौती देने आ रहा है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स ने भी टाइगर की छलांग से यह दावा ठोक दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई करने वाली है और जबरदस्त माइलस्टोन बनाने वाली है। फिलहाल देखना यह होगा कि शुरुआत में ही टाइगर ने सबको हिला डाला है, तो 24 घंटे और 48 घंटे के बाद क्या हाल होगा और कौन कौन सा रिकॉर्ड बनेगा |

यह भी पढ़ें –

इंडिया में बना गद्दार, पाकिस्तान में कैद होगा Tiger, मेकर्स के हाथ से Leak हुई पूरी कहानी

Share this Article
Leave a comment