Bigg Boss 17: INSIDE VIDEO LEAK इस बार सबसे अलग है, घर का नजारा

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
Bigg Boss 17: INSIDE VIDEO LEAK इस बार सबसे अलग है

Bigg Boss 17: INSIDE VIDEO LEAK इस बार सबसे अलग है, घर का नजारा | रियलिटी शो बिग बॉस इन 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं तो वहीं बिग बॉस हाउस की पहली झलक का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस लेकिन फैन्स के इंतजार की घड़ियां हो चुकी हैं।

घर क्योंकि। बिग बॉस के हाउस का पहला इनसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें घर के कोने कोने का नजारा साफ देखा जा सकता है सामने आईं झलकियों में इस बार घर का नजारा पिछले तमाम सीजन से बेहद हटकर है और बेहद कलरफुल भी। वीडियो में घर के सेट का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है जिसे पीच और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन से पेश किया गया है।

Bigg Boss 17: INSIDE VIDEO LEAK इस बार सबसे अलग है

Bigg Boss 17: INSIDE VIDEO LEAK इस बार सबसे अलग है
Bigg Boss 17: INSIDE VIDEO LEAK इस बार सबसे अलग है

इस वायरल वीडियो में किचन एरिया लिविंग रूम साफ नजर आ रहा है तो वहीं बिग बॉस के सेट का यह वीडियो देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का बिग बॉस का हाउस बेहद आलीशान और इसकी थीम भी काफी अलग है हालांकि सामने यह झलकियां फाइनल नहीं बल्कि अभी बढ़कर दिन रात सेट को कंप्लीट करने में लगी हैं।

और फाइनल झलक आपको प्रीमियर नाइट्स पर ही देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बॉस की थीम कपल वर्सेज सिंगल यानी कि कुछ कंटेस्टेंट सिंगल आएंगे तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स की बतौर जोड़ी होगी। खबरों की मानें तो इस बार शो में टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति वीके जैन के साथ नजर आने वाली हैं तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा पति नील भट्ट के साथ एंट्री लेंगी इसके अलावा मुनव्वर फारुखी रिजवान खान अरमान मलिक ईशा मालवीय मिस्टर पटेल के आने की खबरें भी जोरो शोरों पर है।

हालांकि इन कंटेस्टेंट्स में से एक जोड़ी का नाम कन्फर्म हुआ है और वह हैं अंकिता और विक्की। बता दें कि 15 अक्टूबर रात 09:00 बजे यह शो शुरू होगा इसके बाद इसे आप कलर्स के अलावा जियो सिनेमा ऐप पर 24 घंटे की लाइव फीड भी देख सकते हैं बाकी दिनों की बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे के टाइम स्लॉट पर यह कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा तो वहीं रविवार को यानि कि वीकेंड का वार रात 09:00 बजे से टेलीकास्ट होगा।

ये भी पढ़े –

KKK 13: हो गई FINAL EPISODE की भी शूटिंग, इन तीन में से कौन बना WINNER

Share this Article
Leave a comment