Bigg Boss 17: शुरू हुई नए सीजन की शूटिंग, प्रिमीयर एपिसोड से सामने आई ऐसी झलकिया

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
Bigg Boss 17: शुरू हुई नए सीजन की शूटिंग

Bigg Boss 17: शुरू हुई नए सीजन की शूटिंग, प्रिमीयर एपिसोड से सामने आई ऐसी झलकिया | 15 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन का प्रीमियर होने वाला है और सलमान खान इसे फिर से होस्ट करने वाले हैं वही आपको बता दें कि शो की शूटिंग भी हो चुकी है शुरू में इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही दरअसल सेट से शो के होस्ट सलमान खान की कुछ फोटोज सामने आई हैं।

जिसमें वो प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करते नजर आए। इस बार भी भाईजान का लिखा है फुल शो की शूटिंग होस्ट सलमान ने इस अंदाज में शुरू की। सलमान ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ड्रेस में ग्रे शेड्स पैंट पहनी है और सिल्वर चेन के साथ फ्राइड चिकन से अपने लुक को कंप्लीट किया है जिससे वो हमेशा की तरह काफी शानदार लग रहे हैं हैंडसम लग रहे हैं।

Bigg Boss 17: शुरू हुई नए सीजन की शूटिंग

Bigg Boss 17: शुरू हुई नए सीजन की शूटिंग
Bigg Boss 17: शुरू हुई नए सीजन की शूटिंग

स्मार्ट लग रहे हैं वहीं बैकग्राउंड में नजर डालने पर आप एक रेल इंजन को भी देखेंगे पूरे सेट को काफी कलरफुल विजुअल लुक दिया गया है आप हो सलमान खान के स्वैग को बिल्कुल भी मिस नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो स्टेज पर काफी ज्यादा पोज दे रहे हैं और इससे साफ पता चलता है कि भई भाईजान तो पूरे तैयार है शो में फिर से छाने के लिए साफ है।

कि शो के प्रीमियर एपिसोड में आप भाई को इसी अंदाज में देखेंगे सलमान के इस लुक को देख अब शो को देखने की बेताबी भी जनता में और ज्यादा बढ़ेगी। बता दें कि इस बार का सीजन सिंगल्स वर्सेज कपल्स की एक दिलचस्प थीम के साथ आने वाला है और इसमें कास्ट भी हमेशा की तरह बहुत मुश्किल होने वाली है इस साल शो में अंकिता लोखंडे विकी जैन ईशा मालवीय नीर भाट ऐश्वर्य शर्मा कीर्ति मेहता मुन्नवर फारुखी जैसे कई नामचीन हस्तियों के दिखने की उम्मीद है।

हालांकि 15 अक्टूबर की रात को ही कंटेस्टेंट्स के फाइनल नामों का खुलासा होगा इससे पहले मेकर्स ने सलमान खान का एक वीडियो रिलीज किया था जिसमें वो दिल दिमाग पर बेस्ड टीम के बारे में बात कर रहे थे वो प्रोमो में कहते हैं कि दिल दिमाग कम का होगा लेकिन ये गेम नहीं होगा सबके लिए सेट से कहा जा रहा है कि शो में एक्शन में होंगे कपल दिमाग होगा सिंगल्स के लिए और सामने वो कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे जिन्हें बिग बॉस की तरफ से स्पेशल पावर्स मिलेंगे खैर दो दिन के इंतजार के बाद इस बार का सीजन आप लोगों के सामने होगा ऐसे में देखना तो यह है कि इस बार का शो कितना जबरदस्त साबित होगा।

ये भी पढ़े –

Dunki VS Salaar: Prabhas ने पोस्टपोन किया फिल्म का ट्रेलर, क्या कर दिया Shahrukh के साथ क्लैश कैंसल

Share this Article
Leave a comment