TIGER KA TRAILER देख सेंसर बोर्ड ने जोड़े हाथ, 2:51 मिनट का ट्रेलर U/A सर्टिफिकेट के साथ हुआ पास

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 4 Min Read
TIGER KA TRAILER देख सेंसर बोर्ड ने जोड़े हाथ

TIGER KA TRAILER देख सेंसर बोर्ड ने जोड़े हाथ, 2:51 मिनट का ट्रेलर U/A सर्टिफिकेट के साथ हुआ पास | सलमान खान की टाइगर थ्री का ट्रेलर आने वाला है, 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाले इस ट्रेलर के लॉन्च होने से पहले की तमाम रस्में शुरू हो चुकी हैं और हाल ही में मेकर्स ने इसकी मुंह दिखाई की रस्म पूरी की है। जिसे कंप्लीट करते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अपने नाम का ठप्पा लगाते हुए पास कर दिया है। दरअसल कोई भी पल हो या उसका ट्रेलर और टीज़र हो, लोगों के बीच रिलीज होने से पहले ही सेंसर बोर्ड की रस्म पूरी की जाती है।

यानी सीबीएफसी को दिखाया जाता है। उसके बाद ही इसे काट पीटकर या साल के बीच रिलीज किया जाता है। अब हाल ही में गायत्री कमल बेटी ट्रेलर भी सेंसर बोर्ड के दरवाजे पहुंचा, जहां सीबीएफसी के सीनियर मेंबर्स ने ट्रेलर देखा और इसको देखते ही वो सन्न रह गए। खबरें हैं कि उन्हें ट्रेलर इतना पसंद आया। ट्रेलर का अंदाज, वे ऑफ डिलिवरी मेसेज और मूवी की कॉन्टेंट में ऐसी कोई कमी महसूस नहीं हुई जो इसमें भी कट लगाए या सीन हटाने की मांग करे। रिपोर्ट पर गौर करें तो इस ट्रेलर को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है।

TIGER KA TRAILER देख सेंसर बोर्ड ने जोड़े हाथ

TIGER KA TRAILER देख सेंसर बोर्ड ने जोड़े हाथ
TIGER KA TRAILER देख सेंसर बोर्ड ने जोड़े हाथ

बता दें कि इन दिनों टाइट थी ट्रेलर का सेंसर सर्टिफिकेट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें फोन से जुड़ी कुछ जानकारियां लिखी हुई हैं। इसमें ट्रेलर कितने मिनट का है, इसे कौन सा सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है, ऐसी तमाम बातें मौजूद हैं। इस फीचर को आप अभी अपनी स्क्रीन पर भी देख पा रहे होंगे। इस वायरल सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक टाइगर टी ट्रेलर को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है और ट्रेलर की लंबाई है दो मिनट 51 सेकंड। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि टाइगर का ट्रेलर एक्शन सीन से भरा हुआ है |

तो उनके इमोशनल एंगल को भी इस ट्रेलर में जगह दी गई है। ट्रेलर को लेकर ज्यादा कुछ तो डिस्क्लोज नहीं किया गया है, क्योंकि प्लांस के बीच टाइगर के यूनिवर्स को देखने की एक अलग ही ग्लॉसी नजर आ रही है, जिसका फायदा मेकर्स भी ट्रेलर रिलीज से पहले भरपूर उठाना चाहते हैं। लेकिन हां, अगर आप इस फोटो पर ध्यान से गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये ट्रेलर नंबर वन है। यानि कि इसके बाद ही मेकर्स कोई ट्रेलर लेकर आएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज से पहले आएगा।

क्योंकि अभी फिल्म को रिलीज होने में एक महीने का समय है। ऐसे में मेकर्स रिलीज से पहले कुछ बहुत स्पेशल जरूर लाएंगे जिसे दूसरा ट्रेलर कहा जा रहा है। फिलहाल तो यह बाकी बात है मगर अभी सबकी नजरें कल दूसरे के 16 अक्टूबर को आने वाले ट्रेलर पर टिकी हुई है जिसके लिए वो अपनी कमर कस रहे हैं। देखना होगा कि ट्रेलर के जरिए भाईजान अपने चाहने वालों के लिए कौन सा बड़ा धमाका लाने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें –

Animal Movie मे Ranbir को मिली 35 गुना ज्यादा FEES, Rashmika से अनिल तक, बाकी Stars ने वसूले इतने Crore

Share this Article
Leave a comment