Ek Veer Ki Ardaas: 11 साल बाद इस हाल में है, ‘नन्ही वीरा अब करती है ये काम | टीवी शो एक वीर की अरदास वीरा याद तो होगा के आपको इस शो में वीरा का किरदार निभाने वाली बच्ची घर घर काफी फेमस हो गई वीरा की मासूमियत वीरा का भोलापन और जबरदस्त एक्टिंग हर किसी को अब तक दीवाना बना गया था।
लेकिन इस टीवी शो के बाद वो कई गायब सी हो गई बता दें कि मीरा का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षिता ओझा ने निभाया था अब 11 साल बाद हर्षिता ओझा कैसी दिखती हैं और क्या कर रही हैं ये कम लोग ही जानते हैं तो आपको भी बताते हैं कि आखिर हर्षिता कहां है और इन दिनों करती क्या है आपको बता दें कि नन्हीं वीरा बड़ी हो चुकी हैं।
Ek Veer Ki Ardaas: 11 साल बाद इस हाल में है
काफी स्टाइलिश फिट लेटेस्ट तस्वीरों में हर्षिता ओझा को देख फैंस भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि उनका चेहरा पहले से बिल्कुल बदल चुका है इतने सालों में हर्षिता ओझा एक्टिंग से दूर ही रहें और पढ़ाई पर ही ध्यान दे रही थी 10वीं क्लास में उन्होंने 98% मार्क्स हासिल की। पढ़ाई के साथ साथ हर्षिता वीडियो ब्लॉगिंग भी कर रही हैं उनका अपना एक यूट्यूब चैनल है जहां वो कई मजेदार वीडियो बनाकर शेयर करती हैं।
एक वीर की अरदास वीरा के बाद हर्षिता ओझा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तमन्ना बेइंतेहा और सावधान इंडिया में भी काम किया हर्षिता ओझा एक सिंगर भी हैं और उन्होंने येती पर कई वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें वो गाना गाते नजर आए आपको बता दें कि हर्षिता ने महज पाँच साल की छोटी उम्र से ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी।
लेकिन उनका सपना सिंगर बनने का था हर्षिता ओझा की इंडोनेशिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है यह बात कम ही लोग जानते हैं वहां लोग अभी भी एक्ट्रेस को वीरा के नाम से जानते हैं हर्षिता ने इंडोनेशिया में एक टीवी शो भी किया था जिसकी वजह से वो काफी फेमस हो गई थी हालांकि बेशक हर्षिता एक्टिंग से दूर है लेकिन वो सोशल मीडिया और अपने ब्लॉग से अपने फैंस से लगातार चौड़ी रहती हैं।
ये भी पढ़े –
BB 17: समेत ये 6 रियलिटी शो जल्द होंगे लॉन्च, TRP में आएगा जबरदस्त भूचाल