KKK 13: SHOW को मिल गए Top 5 FINALISTS, लेकिन कौन जीतेगा इस बार की ट्रॉफी

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
KKK 13: SHOW को मिल गए Top 5 FINALISTS

KKK 13: SHOW को मिल गए Top 5 FINALISTS, लेकिन कौन जीतेगा इस बार की ट्रॉफी | रोहित शेट्टी का खतरनाक स्टंट! रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी डोपिंग को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है ऐसा हो भी क्यों ना इसका हर सीजन काफी पसंद किया जाता है शो में टेलीविजन बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया की कई नामचीन हस्तियां शामिल होती हैं।

इस सीजन में तमाम खिलाड़ी डर का सामना करते हुए आगे बढ़े और जो डर गया वो शो से बाहर हो गया लेकिन भई अब शो तेजी से फिनाले की ओर जा रहा है ऐसे में रोहित शेट्टी के शो के पांच फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं जिसमें से कोई एक इस बार का विजेता बनेगा।

KKK 13: SHOW को मिल गए Top 5 FINALISTS

KKK 13: SHOW को मिल गए Top 5 FINALISTS
KKK 13: SHOW को मिल गए Top 5 FINALISTS

और शो की ट्रॉफी ले जाएगा अपने घर शो में एक दूजे को कड़ी टक्कर देने के बाद जिन कंटेस्टेंट्स ने टॉप फाइव में जगह बनाई है उनमें शो की स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट रहीं ऐश्वर्य शर्मा टिकिट टू फिनाले जीतकर पहली फाइनलिस्ट बन चुकी हैं। ऐश्वर्या के अलावा शिव ठाकरे अरजीत तनेजा, जीनू जेम्स और नायरा बेनर्जी भी फाइनलिस्ट की रेस में शामिल हो चुके हैं।

अब इन सभी के बीच ट्रॉफी अपने नाम करने को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी फिनाले राउंड में तो और भी ज्यादा खतरनाक कंटेस्टेंट को प्रचार करने को दिए जाएंगे पिछले एपिसोड में शो की मजबूत कंटेस्टेंट सॉन्डर्स के शो से बाहर हो गई और इसी के साथ शो के पांच टॉप कंटेस्टेंट सामने आ गए सोशल मीडिया पर जो बबल्स बन रहा है।

उसे देखें तो जिस कंटेस्टेंट के जीतने के सबसे ज्यादा दावे किए जा रहे हैं वो हैं शिव ठाकरे जिस तरह से शिव ने शो में अपना दमखम दिखाया है उनके जीत के दावे खूब गढ़े जा रहे हैं हालांकि ऑफिशियली तौर पर शो के विनर का एलान तो मेकर्स फिनाले एपिसोड में ही करेंगे लेकिन फैंस अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें जीताने की मांग भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े –

Shahrukh के चक्रव्यू में बुरी फंसे Prabhas, DUNKI VS SALAAR बम्पर सक्सेस के लिए ANIMAL आया साथ

Share this Article
Leave a comment