KUMKUM BHAGYA ऐसे अलग होंगे प्राची- रणवीर LEAP से पहले, TRACK में दिखेगा ऐसा खेल

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
KUMKUM BHAGYA ऐसे अलग होंगे प्राची- रणवीर LEAP से पहले

KUMKUM BHAGYA – ऐसे अलग होंगे प्राची- रणवीर LEAP से पहले, TRACK में दिखेगा ऐसा खेल | जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य इन दिनों लोगों के बीच में चर्चा का केंद्र बना हुआ है वजह शो का कारण ट्रैक तो है ही साथ ही साथ शो में आने वाला नया जेनरेशन लीव भी हैं शो में आने वाली लीव पर हम आपको कई अपडेट्स तो पहले ही दे चूके हैं।

लेकिन अब खबर सामने आई है शो के अपकमिंग ट्रैक पर जो की से पहले कहानी में बड़ी उधर उधर लेकर आएगा कि आखिर कैसे एक दूसरे से अलग होंगे प्राची और रणबीर इसके अलावा कैसे और क्या क्या खेल अपकमिंग ट्रिप में आपको देखने को मिलेगा पहला ट्विस्ट खुशी को किडनैप करेगा अक्षय रणवीर पर लगे गा इंसान शो के आने वाले एपिसोड में एक चौंकाने वाला तूफ़ान रणवीर और प्राची के लिए सब कुछ खराब करने वाला है।

KUMKUM BHAGYA ऐसे अलग होंगे प्राची- रणवीर LEAP से पहले
KUMKUM BHAGYA ऐसे अलग होंगे प्राची- रणवीर LEAP से पहले

दरअसल पहले देखा गया था कि कैसे अक्षय प्राची का दीवाना हो जाता है और उसे किसी भी कीमत पर पाना चाहता है लेकिन अब कहानी में आगे अक्षय रणवीर और प्राची को अलग करने के लिए खुशी का इस्तेमाल करता नजर आएगा वहीं दूसरी तरफ रणवीर मानता है कि प्राची खुशी को उससे छीनना चाहती है।

उधर अक्षय प्राची को रणबीर के खिलाफ़ भड़काते नजर आने वाला है जब रणवीर और प्राची खुशी को लेकर इनसिक्योर हो जाती है तो अक्षय खुशी को किडनैप कर पाते थे और इसका प्रेम लगा देगा रणवीर, जिससे प्राची काफी बिफर जाएगी। दूसरा ट्विस्ट रणवीर को 24 घंटे की मोहलत एकी प्राची अक्षय प्राची को रणवीर के खिलाफ़ कर चुका है।

अक्षय प्राची को विश्वास दिलाता है कि रणवीर ही खुशी को उससे दूर करना चाहता है वही अब जो प्राची उस पर विश्वास करती है तो अक्षय आग में घी डालने का काम करेगा और खुशी का अपहरण करने के लिए को कान पर रख लेता है कोई दूसरी तरफ प्राची जीस तरह से एक रणवीर को ब्लेम करती है।

उसे रणबीर को बहुत बड़ा झटका लगेगा और इस तरह गुस्से में आकर प्राची रणबीर को 24 घंटे का अल्टीमेटम देगी। वो उससे कहेगी कि वो उसकी बेटी को लौटा दें नहीं तो वो उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करवा देगी खैर अब देखना तो ये है की क्या लीव के बाद वाकई दोनों अलग होते नजर आएँगे बता दें कि शो में 20 साल का लीप आने वाला है कहा जा रहा है की ये नवंबर तक आएगा जिसमे कहानी रणबीर, प्राची की बेटी खुशी के ईद गिर्द नज़र आएगी।

ये भी पढ़े –

Toyota लॉन्च करने जा रहा है इतनी कम कीमत में यह धमाकेदार Suv कार, खतरनाक इंजन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर, जाने कितनी रहेगी कीमत

Share this Article
Leave a comment