50 करोड़ के चक्कर में मेकर्स हो गए बहुत DELAY, अब Salman सुनाएंगे रिलीज डेट का फैसला | अमूमन देखा जाता है कि फिल्मों से प्रमोशनल मैटीरियल आने से पहले ही उसकी रिलीज डेट रिविल कर दी जाती है लेकिन सलमान की टारगेट का ऑफिशियल ट्रेलर आने जा रहा है, लेकिन अभी तक मेकर्स रिलीज डेट को लेकर एक्टिव नहीं हुए हैं। उन्होंने यह नहीं बताया है कि नवंबर की किस तारीख पर टाइगर की रिलीज होगी, लेकिन मेकर्स इतने असमंजस में क्यों हैं, मेकर्स की कन्फ्यूजन की क्या वजह है |
निर्माता फिल्म की रिलीज डेट को अनाउंस करने से डर रहे हैं। आज की अपनी रिपोर्ट में हम आपको अंदर की पूरी सिचुएशन का एनालिसिस करके बताने वाले हैं। देखिए, पहले खबर आई कि स्टार यूनिवर्स की 10 नवंबर को यानी धनतेरस वाले दिन रिलीज होगी। लेकिन उसके बाद चर्चा हुई कि टाइगर थ्री दिवाली से अगले दिन यानी कि 13 नवंबर को रिलीज हो सकती है। ऐसे में उसे 15 नवंबर तक तीन दिनों का क्लियर रन मिलेगा।
50 करोड़ के चक्कर में मेकर्स हो गए बहुत DELAY
एक लीडिंग वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्मी दुनिया के जानकारों के मुताबिक 10 नवंबर को शुक्रवार है और दिवाली लॉन्ग वीकेंड का पहला दिन भी है। उस दिन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म द मार्बल्स भी रिलीज हो रही है। ऐसे में टाइगर थ्री को 10 नवंबर के दिन शुक्रवार को ही रिलीज किया जाना चाहिए। क्योंकि अमूमन बॉलीवुड में फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती हैं। वहीं अगर सलमान खान की फिल्म शुक्रवार को रिलीज होती है तो उसे छह दिनों के दिवाली वीकेंड का पूरा फायदा मिलेगा।
भले ही अभी तक टाइगर की रिलीज डेट का ऐलान न हुआ हो, लेकिन जानकार यह पॉसिबिलिटी जता रहे हैं कि टाइगर थ्री को दिवाली से अगले दिन यानी कि 13 नवंबर को रिलीज किया जा सकता है। इसके पीछे की वजह है फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन। क्योंकि इस दिन रिलीज हुई स्टार यूनिवर्स की दोनों फिल्में रितिक रोशन की वॉर और शाहरुख खान की अपनी रिलीज के पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कमाई का रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
ऐसे में टाइगर थ्री के निर्माता पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह फिल्म भी अपने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाई करे। इंडस्ट्री के बड़े बड़े ट्रेड एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि दिवाली वीकेंड के पहले तीन दिनों यानी की धनतेरस, छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली वाले दिन लोग त्योहार में बिजी रहते हैं। इसलिए सिनेमा घरों में कम ही लोग शिरकत करने पहुंचते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर निर्माता पहले दिन ज्यादा कमाई की चाहत में अपनी फिल्मों को गोवर्धन वाले दिन ही रिलीज करते हैं।
शायद इसलिए टाइगर के निर्माता मूवी को 13 नवंबर को रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं, ताकि तीन दिनों तक ज्यादा कलेक्शन के दम पर फिल्म को हिट का तमगा दिला सके। बाकी तो फिल्म के ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स इस मुद्दे पर सलमान खान के साथ घंटों घंटों बातचीत कर रहे हैं और ट्रेलर के साथ ही वह इसकी रिलीज डेट का जो सस्पेंस है वह भी उभर कर देने वाले हैं। आप लोगों को क्या लगता है कि किस डेट टाइगर को रिलीज करना चाहिए |
यह भी पढ़ें –
मौत की धमकियों से नहीं डरे Shahrukh, शुरु की अगली 1000 करोड़ी फिल्म की शूटिंग