भाई की पहली झलक देख हिल उठा Pathan, TIGER 3 टीजर पर Shahrukh ने दिखा सॉलिड REACTION

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
भाई की पहली झलक देख हिल उठा Pathan

भाई की पहली झलक देख हिल उठा Pathan, TIGER 3 टीजर पर Shahrukh ने दिखा सॉलिड REACTION | सलमान खान की टाइग्रेस के टीजर पर फाइनली शाहरुख खान का सबसे पहला रिएक्शन आ गया है। शाहरुख ने टीजर के रिलीज होते ही चंद मिनटों में इसे देख लिया था और अफगान के सवाल करते ही किंग खान ने सबसे पहले टाइगर थ्री के टीजर पर ही रिएक्ट किया है।

दरअसल जब से यह टीजर रिलीज हुआ है तब से हर कोई शाहरुख के रिव्यू का इंतजार कर रहा है, क्योंकि अभी तक शाहरुख ने टाइगर को लेकर कोई पोस्ट जारी नहीं किया था। मगर टीजर के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने एसआरके स्पेशल रख दिया। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख का यह कदम टाइगर के टीजर को प्रमोट करने के लिए रखा गया है खैर, शाहरुख खान ने टाइगर थ्री के टीजर को देखने के बाद क्या कुछ कहा है।

भाई की पहली झलक देख हिल उठा Pathan

भाई की पहली झलक देख हिल उठा Pathan
भाई की पहली झलक देख हिल उठा Pathan

अपने भाई यानी सलमान की तारीफ में कौन सा बयान दिया है और फिल्म के एक्शन सीन पर क्या बोला है। चलिए फटाफट से आपको शरू कर जैक्शन बताते हैं। बता दें कि जब शाहरुख ने एसआरके स्पेशल रखा तो एक विकास नाम के यूजर ने शाहरुख से पूछा वॉच टाइगर थ्रीडी क्वेश्चन मार्क, इसके जवाब में शाहरुख ने कुछ ऐसा लिखा जो कांस के दिल में घर कर गया, शाहरुख ने कहा, टाइगर थ्री एस लुकिंग ऑसम।

भाई भाई की है लव एट हैशटैग। जरा देखा जाए तो अपने ट्वीट में शाहरुख ने यह ऐलान कर दिया है कि भाई के आगे कोई सर नहीं करता। फिर वो चाहे उनकी खुद की तरह जवान या फिर पठान ही क्यों ना हो। वहीं उनके इस वन लाइन ट्वीट से यह साफ पता चल जाता है कि टीजर को देखकर वह इम्प्रेस हो गए हैं, स्पेशली सलमान खान को और उन्हें टीजर बहुत पसंद आया है। शाहरुख खान के इतना कहते ही फैंस शाहरुख और सलमान की दोस्ती का जॉब करने लग गए हैं और दोनों के कैमियो सीन पर जमकर सट्टा लगा रहे हैं।

दोनों को स्क्रीन पर देखने के एक्सपीरियंस का इंतजार तो वाकई इस वक्त हर किसी को बेसब्री से हो रहा है, देखना होगा कि टाइगर और पठान की यह जोड़ी फैंस के लिए क्या कुछ धमाकेदार प्लान करके लेकर आती है।

यह भी पढ़ें –

एंट्री लेते ही TIGER 3 ने उतारे सबके तेवर, Salman ने सबसे पहले तोड़ा Jawan का ये RECORDS

Share this Article
Leave a comment