हिंदी बेल्ट से मिटेगा राजामौली का नामो-निशान, Shahrukh ने लगा दी जान,अब टूटेगा RRR का रिकॉर्ड

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 4 Min Read
हिंदी बेल्ट से मिटेगा राजामौली का नामो-निशान

हिंदी बेल्ट से मिटेगा राजामौली का नामो-निशान, Shahrukh ने लगा दी जान,अब टूटेगा RRR का रिकॉर्ड | शाहरुख खान की सबसे कमाऊ जवान रिलीज के 28वें दिन भी फुल स्पीड के साथ पैसा कमा रही है। दिन बढ़ने और थिएटर में फिल्मों की कतार जोड़ने की वजह से मुंबई के कलेक्शन में गिरावट तो देखने को मिल रही है लेकिन बावजूद उसके शाहरुख ने अपनी गद्दी को मजबूती से जकड़ रखा है। लेकिन किंग खान की रा राजामौली के सिंहासन पर पड़ गई है और उनका वन लोनली डॉगी बन गई है एनटीआर और रामचरण की बला।

अब शाहरुख निकल पड़े हैं एक सीढ़ी और ऊपर चले कहने का मतलब है कि हिंदी बेल्ट में तो फिलहाल का सबसे मोटा रिकॉर्ड ब्रेक करने। दरअसल राजामौली के सिर पर जिसने इंडियन कलेक्शन 700 ₹72 करोड़ किया था। अभी तक इस फिल्म का रिकॉर्ड। कोई बॉलीवुड फिल्म तोड़ना तो दूर की बात है, छू भी नहीं पाई है। शायद बॉलीवुड ने तो इस फिल्म के पास तक जाने की उम्मीद छोड़ दी थी। मगर शाहरुख ने बिना बोले, बिना अपना मुंह खोले यह दावा कर दिया है कि वो ट्रिपल आर को धाराशाही करने का दम रखते हैं।

हिंदी बेल्ट से मिटेगा राजामौली का नामो-निशान

हिंदी बेल्ट से मिटेगा राजामौली का नामो-निशान
हिंदी बेल्ट से मिटेगा राजामौली का नामो-निशान

फिलहाल जवान की बात करें तो इसने एक हज़ा 90 करोड़ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के साथ महज 27 दिनों में ही पांचवी हाईएस्ट ग्रॉस इंडियंस और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। तीन ऑक्टूबर को शाहरुख खान की तुम जवान ने ₹2.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं सिक्वेल की अगली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने रिलीज के चौथे बुधवार यानी की 28वें दिन ₹2 करोड़ का कलेक्शन किया है।

जवान को 26वें दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नैशनल हॉलिडे का भरपूर फायदा मिला था। क्योंकि 26वें दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ कमाए जबकि 27वें दिन कमाई में गिरावट आई। इसी के साथ उनका कुल इंडियन कलेक्शन 614 करोड़ हो चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड का कलेक्शन एक हज़ा ₹90 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में देखा जाए तो जवान के उपचार के रिकॉर्ड ब्रेक करने से ज्यादा दूर नहीं है। इसके पीछे की वजह यह भी है क्योंकि जवान इतनी जल्दी बॉक्स टॉप से नीचे नहीं उतरने वाली है।

अभी फॉर्म को रिलीज हुए महीना भी पूरा नहीं हुआ है मेकर्स को उम्मीद है कि ये आराम से डेढ़ महीना सिनेमाघरों में खिंचेगी और दावा किया जा रहा है कि जवान अपना 700 करोड़ का हिंदी बेल्ट और 1100 करोड़ वर्ल्डवाइड बहुत आराम से कर लेने वाली है। जिसके बाद कहीं ना कहीं जवान ऐसी पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी जो ट्रिपल आर को कंधे से कंधा मिलाकर चुनौती देने वाली पहली मूवी होगी। बता दें कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो ट्रिपल आर का कलेक्शन एक हज़ा 300 ₹16 करोड़ और जवान का एक हज़ा ₹90 करोड़ है।

यह भी पढ़ें –

WAR 2 की कहानी में Tiger-Pathan का नया चैप्टर, CAPTAIN कबीर के साथ मिलकर तोडेंगे NTR की कमर

Share this Article
Leave a comment