1000 करोड़ होते ही झुक गया पूरा BOLLYWOOD, JAWAN अब SRK का Flying jet निकला 1200 करोड़ उड़ाने

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 4 Min Read
1000 करोड़ होते ही झुक गया पूरा BOLLYWOOD

1000 करोड़ होते ही झुक गया पूरा BOLLYWOOD, JAWAN अब SRK का Flying jet निकला 1200 करोड़ उड़ाने | बाप रे बाप। आ गया बॉक्सऑफिस का बाप। यह लाइन शाहरुख खान की जवान की कमाई देखने के बाद किंग खान पर एकदम फिट बैठती है। इटली के जवान तो की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है। मुंबई ने मात्र 18 दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, लेकिन इसका चमत्कार यहीं खत्म नहीं होता।

जवान देश के अलग अलग कोने में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रखी है। इतना ही नहीं कई रिपोर्ट्स में तो यह तक दावा किया जा रहा है कि किंग खान का जेट अब 1200 करोड़ के आंकड़े को उखाड़ने की तरफ बढ़ चला है। जहां फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं अब जवान वर्ल्ड वाइड भी एक हज़ा करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

1000 करोड़ होते ही झुक गया पूरा BOLLYWOOD

1000 करोड़ होते ही झुक गया पूरा BOLLYWOOD
1000 करोड़ होते ही झुक गया पूरा BOLLYWOOD

बीते दिन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जवान के एक हज़ा करोड़ के क्लब में शामिल होने की जानकारी दी। जिसके मुताबिक शाहरुख खान के जवान ने वर्ल्ड वाइड एक हज़ा 409 2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ इंडस्ट्री में ऐसी घुसपैठ भी शुरू हो गई है कि ये तो और कई रिकॉर्ड तोड़ने और बिजनेस में नए स्टैंडर्ड स्थापित करने की राह पर निकल पड़ी है।

बता दें कि जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता को फिर से डिफाइन किया है और अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही जवान ने रिकॉर्ड बुक को फिर से लिख डाला है। वहीं फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने जवान को लेकर एक धांसू ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है जो कि एक हज़ा 5 करोड़ है।

वहीं ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 40 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इतना ही नहीं यह सिंगापुर की हाईएस्ट क्रॉसिंग बॉलीवुड सौतन बन गई है। दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली गीता बांग्लादेश में भी कीर्तिमान बनाने की ओर बढ़ चुकी है। क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक जवान को एक मिलियन डॉलर यानी कि 8.24 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन मूवी बनने वाली है। इसी के साथ फिल्म के 19वें दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो यह 54.25 करोड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक रिलीज के तीसरे सोमवार को भी इतनी कमाई करना बहुत बड़ी बात माना जा रहा है। बता दें कि शाहरुख खान की एक ही साल में आई दो फिल्मों पठान और जवान ने एक हज़ा करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है। शाहरुख खान ऐसा करने वाले पहले एक्टर बन गए हैं। अब किंग खान की तीसरी डंकी भी इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें –

भाईजान के आगे रियल टाइगर ने झुकाया सिर, TIGER 3 Vs GANAPATH आधी रात मीटिंग बैठा बदली टीजर रिलीज डेट

Share this Article
Leave a comment