Shahrukh और Salman के फैंस में छिड़ी जंग, Tiger 3 vs Dunki जानिए कौन है किससे आगे

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 5 Min Read
Shahrukh और Salman के फैंस में छिड़ी जंग

Shahrukh और Salman के फैंस में छिड़ी जंग, Tiger 3 vs Dunki जानिए कौन है किससे आगे | जवान गदर टू के दौरान एक बार फिर से दो बड़ी फिल्मों के बीच कंपैरिजन स्टार्ट हो चुका है। आने वाले टाइम में डंकी और टाइगर थ्री रिलीज हो रही है। दोनों के फैंस ने भिड़ना अब शुरू कर दिया है। साथ ही यह प्रूव करना स्टार्ट कर दिया है कि कौन सी फिल्म बेहतर है। शानदार है, लेकिन सलमान और शाहरुख की फिल्में तो एक ही मंथ में नहीं आ रही हैं।

फिर ये क्लैश कैसे हो रहा है, आखिर फैंस आपस में टाइगर थ्री और डंकी को क्यों भिड़ाने में लगे हुए हैं। दरअसल, शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस के बीच सोशल मीडिया वॉर तो चलता रहता है लेकिन अब एक युद्ध स्टार्ट हो गया है। दंगे और टाइगर थ्री को लेकर बुक माय शो पर इंटरेस्ट को लेकर वॉर दिख रहा है। क्योंकि टाइगर भी इंट्रेस्ट के मामले में शाहरुख की दंगल से आगे निकल गई है।

देखिए जवान के सुपर डुपर हिट हो जाने के साथ ही अब शाहरुख खान की अगली फिल्म दंगल पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। और मजे की बात यह है कि इस बार मामला शाहरुख खान और सलमान खान होने वाला है। जी हां, ऐसा इसलिए है क्योंकि सलमान खान की टाईगर थ्री नवंबर में दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। जिसकी प्रमोशन कैंपेन भी अब स्टार्ट होने वाला है। वहीं शाहरुख खान की दंगल दिसंबर में यानि कि फेस्टिवल के टाइम पर ही यानि कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Shahrukh और Salman के फैंस में छिड़ी जंग

Shahrukh और Salman के फैंस में छिड़ी जंग
Shahrukh और Salman के फैंस में छिड़ी जंग

ऐसे में दोनों ही फिल्मों को लेकर बहस तो हाई लेवल पर है मगर फैंस अपना ही कंपैरिजन स्टार्ट कर चुके हैं। हालांकि शाहरुख सलमान की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश जैसा कुछ भी नहीं है। कोई सीन नहीं है लेकिन शाहरुख और सलमान की जो फैंस हैं उनके बीच वॉर जरूर छिड़ गया है और इस बार सोशल मीडिया पर बुकमायशो का मुकाबला स्टार्ट हुआ है। देखिए यह बुक माय शो वही प्लैटफॉर्म है जहां पर आप जाते हैं और जिस फिल्म को भी देखना चाहते हैं उस तरह की टिकट बुक करते हैं।

चाहे आप कोई प्ले देखना चाहते हैं, नाटक देखना चाहते हैं, चाहे कोई कॉमेडी शो हो, हर एक तरीके के शोज खेती के इस पर अवेलबल होते हैं। ऐसे में बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों का बुक माय शो पर इंट्रेस्ट भी देखा जाता है कि आखिर इस फिल्म को कितने लोग पसंद कर रहे हैं। फलाने फिल्म को लोग कितना पसंद कर रहे हैं। लोगों को यह फिल्म किस लेवल पर भा रही है और इसको कितना इंट्रेस्ट मिल रहा है।

लिहाजा यही कम्पेरिजन शाहरुख की डंकी और सलमान की टाइगर थ्री में शुरू हो चुका है। बुक माय शो पर 25 सितंबर 2 हज़ा 23 को टाइगर थ्री पर लोगों ने 90.5 के इंट्रेस्ट दिखाया है। हालांकि फिल्म टूडी में तीन भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज होने वाली है और इसे क्रॉस को देखकर करके यह कहना गलत नहीं होगा कि टाइगर थ्री को लेकर के फिलहाल हाइप बहुत ही हाई लेवल पर है।

लेकिन शाहरुख खान के बैंक की बात की जाए तो बुक माय शो पर दंगे के लिए 56.6 लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। जिस वजह से सलमान शाहरुख से आगे हैं। हालांकि आज के आंकड़े हैं और हर रोज यह बढ़ता जाएगा और यह कोई फिक्स नहीं रहता। इसमें कभी कोई आगे जाता है तो कभी कोई पीछे चली जाती है।

यह भी पढ़ें –

YRKKH को QUIT कर सलमान के में Show ABHIRA ENTRY, क्या सच में होगा ऐसा कमाल

Share this Article
Leave a comment