Bollywood के इन स्टार्स के पास Dubai में भी है आलीशान बंगला, इनकी कीमत छूती हैं आसमान | बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं महंगी गाड़ियां, महंगे घर, महंगे आउटफिट्स सबकुछ के मालिक होते हैं ये स्टार्स कई ऐसे भी हैं जिनका विदेश में भी आलीशान विला है जिसकी कीमत भी आसमान छूती है और इतने पैसे में तो बड़ा सा इवेंट भी हो जाए।
तो आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के कौन कौन से ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने विदेशों में भी अपना बंगला खरीदा है और इस लिस्ट में पहला नाम है राखी सावंत का। कहा जाता है कि राखी सावंत के पास भी दुबई जैसे देश में घर हैं और वो शानदार लाइफ जीते हैं। शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी भी इसमें शामिल हैं। शिल्पा का बंगला भी दुबई के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले पाम जुमेराह में ही है। शिल्पा का बंगला काफी आलीशान है और खूबसूरत है।
Bollywood के इन स्टार्स के पास Dubai में भी है आलीशान बंगला
अक्सर शिल्पा यहां पर फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने आती हैं और बंगले की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है। ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या का आलीशान और खूबसूरत बंगला सैंक्चुअरी फॉल्स में मौजूद है। ऐश्वर्या परिवार संग अक्सर दुबई में छुट्टियां बिताने जाती रहती हैं। अनिल कपूर अनिल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। अनिल कपूर का भी दुबई आना जाना लगा रहता है। उन्होंने भी दुबई में अपना घर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, अनिल कपूर का ग्रेड बाय डेब्यू हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में टू बीएचके का अपना अपार्टमेंट है। सलमान खान इस लिस्ट में सलमान खान भी शामिल हैं क्योंकि सलमान ने भी दुबई में आलीशान घर खरीदा हुआ है। शाहरुख खान देखिए शाहरुख खान का दुबई में बंगला है। जी हां, शाहरुख का दुबई में भी आलीशान बंगला है। शाहरुख खान के दुबई वाले घर का नाम जन्नत है। बता दें कि दुबई के पाम जू में उनका बहुत ही लग्जरी विला है और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।
यह भी पढ़ें –
पढ़ाई-लिखाई में अव्वल नं पर SRK का परिवार, लंदन-अमेरिका से Suhana और Aryan को दिलवाई डिग्री