SINGHAM AGAIN CLIMAX में वर्दी पहन एंट्री मारेंगे टाइगर, इतने मिनट का धांसू CAMEO पक्का

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 4 Min Read
SINGHAM AGAIN CLIMAX में वर्दी पहन एंट्री मारेंगे टाइगर

SINGHAM AGAIN CLIMAX में वर्दी पहन एंट्री मारेंगे टाइगर, इतने मिनट का धांसू CAMEO पक्का | बाजीराव सिंघम के कॉप यूनिवर्स में टाइगर श्रॉफ का क्या रोल होगा कितना रोल होगा, कब एंट्री होगी और कितने मिनट की स्क्रीन प्रेजेंस दिखाई जाएगी इन तमाम सवालों पर से सस्पेंस का पर्दा हट चुका है। जी हां, बीते कई दिनों से टाइगर श्रॉफ के नाम के साथ सिंघम गैंग जमकर ट्रेंड कर रहा है।

वजह है सिंघम अगेन में टाइगर श्रॉफ काला। दरअसल हाल ही में सिंघम अगेन की शूटिंग स्टार्ट करने का शुभ मुहूर्त रखा गया और इस मुहूर्त के ठीक कुछ घंटे बाद टाइगर ने भी अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एक अनाउंसमेंट का जिक्र किया। बस फिर क्या था लोगों ने इसे सिंघम के तीसरे पार्ट से जोड़ दिया। हालांकि अभी तक टाइगर की एंट्री को लेकर ना ही रोहित शेट्टी ने कोई चुप्पी तोड़ी है और न ही टाइगर श्रॉफ ने कुछ अनाउंस किया है।

SINGHAM AGAIN CLIMAX में वर्दी पहन एंट्री मारेंगे टाइगर

SINGHAM AGAIN CLIMAX में वर्दी पहन एंट्री मारेंगे टाइगर
SINGHAM AGAIN CLIMAX में वर्दी पहन एंट्री मारेंगे टाइगर

लेकिन लीडिंग वेबसाइट टाइम्स नाउ ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह खुलासा कर दिया है कि टाइगर श्रॉफ वन हंड्रेड परसेंट इस फिल्म से जुड़ चुके हैं और अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर को बल में बहुत फाडू रोल ऑफर हुआ है जो आज अक्षय और रणवीर को कड़ी टक्कर देने वाला है।

जेल गए ये कॉप यानी पुलिस वाले का ही रोल है। टाइगर श्रॉफ को सिंह बगल में पुलिस की वर्दी पहने नजर आएंगे। खबर के मुताबिक टाइगर का फिल्म में सिर्फ कैमियो होगा और उनकी एंट्री सिंह बगेन के क्लाइमेक्स में दिखाई जाएगी। उनके साथ इस दौरान अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के होने का भी दावा किया जा रहा है क्योंकि रिपोर्ट है कि अक्षय और रणवीर भी क्लाइमेक्स में ही एंट्री मारेंगे।

हालांकि सूर्यवंशी और सिम्हा की तरह टाइगर का एक्सटेंडेड कैमियो होगा या फिर एक नॉर्मल टाइम रोल रहने वाला है, इसको लेकर अभी किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही उनका रोल किस टाइप का होने वाला है इसे भी अभी तक डिस्क्लोज किया गया है। क्योंकि मेकर्स रिलीज के पहले तक टाइगर और अर्जुन कपूर को एकदम टॉप सीक्रेट रखना चाहते हैं। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे है कि सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स में टाइगर को इंट्रोड्यूस करना एक नई फिल्म की तरफ इशारा करता है जिससे टाइगर श्रॉफ और एंट्री होगी।

हालांकि अब ये कयास कितने सच साबित होते हैं ये तो सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स को देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन छोटे मियां को अजय, अक्षय और रणबीर के साथ एक्शन में ताल से ताल मिलाते हुए देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं। शहर की जगह अपने जवाब नीचे कॉमेंट सेक्शन में।

यह भी पढ़ें –

Sargun बंद होगा सरगुन का ये बड़ा शो, ये नया सुपरनेचुरल शो करने जा रहा है REPLACE

Share this Article
Leave a comment