TV Stars: चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे ये STARS, रईसी में BOLLYWOOD स्टार्स को देते हैं टक्कर

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
TV Stars: चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे ये STARS

TV Stars: चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे ये STARS, रईसी में BOLLYWOOD स्टार्स को देते हैं टक्कर | बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया लोग इंडस्ट्री में लाखों सपने लेकर आते हैं लोग फेम के साथ साथ खूब पैसा भी कमाना चाहते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बस शौक के लिए एक्टिंग का काम करते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुई यानि कि बेहद ही रईस परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बॉलीवुड स्टार्स को भी रईसी में देते हैं टक्कर करण कुंद्रा टीवी की दुनिया के जाने माने स्टार करण कुंद्रा के पिता एसपी कुंद्रा का काफी बड़ा बिजनेस है इसके अलावा आपको खुद का एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर भी संभालते हैं।

TV Stars: चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे ये STARS

TV Stars: चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे ये STARS
TV Stars: चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे ये STARS

शहनाज के बिग बॉस से नाम कमाने वाली शिराज गिल गरीब परिवार से आती हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पिता संतोख सिंह गिल 1270 गांव के इंचार्ज है अंकित गेरा सपने सुहाने लड़कपन के में नजर आने वाले अंकित गेरा का पिता दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन हैं अंकित गेरा का परिवार का सिरोही से मदालसा शर्मा अनुपम में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली मदालसा शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

मदालसा शर्मा जन्मी आप शीला शर्मा की बेटी हैं इसके अलावा आप बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के घर की बहू भी हैं नकुल मेहता नकुल मेहता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है नकुल मेहता राजस्थान के राजपूत परिवार से नाता रखते हैं क्योंकि परिवार ने आर्मी में रहते हुए देश की काफी सेवा की मोहिना कुमारी से ये रिश्ता क्या कहलाता है।

में नजर आने वाली महिला कुमारी सिंह का नाता रीवा के राज परिवार से है एक्ट्रेस के पति का परिवार भी काफी रईस है मोहम्मद जैसे टीवी के फेमस एक्टर मोहम्मद नजीम का नाता राज घराने से है मोहम्मद नाजिम ने साथ निभाना साथिया से टीवी की दुनिया में अलग पहचान बनाई रुपाली गांगुली अलबम की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी काफी रईस परिवार से आती हैं।

एक्ट्रेस के पिता जाने माने डायरेक्टर रहे हैं इसके अलावा उसके पति भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं कुशाल टंडन कुशाल टंडन का खानदान काफी रईस रहा है कुशाल टंडन के पिता का पाँच ऑयल का बड़ा बिजनेस है इसके अलावा आसिफ के दादाजी लालजी टंडन यूपी की राजनीति का बड़ा नाम रहे हैं सागरिका घटगे सागरिका की खानदानी रईस है इसका संबंध कोल्हापुर के शाहू महाराज से है आपको उसके पिता से लेकर दादा तक सभी की शाही परिवार से नाता रहा है।

ये भी पढ़े –

BB 17: कट्टर दुश्मन है SHOW में नजर आने वाले ये कंटेस्टेंट्स, अब Show में भी होगा बवाल

Share this Article
Leave a comment