अनुपमा के हालिया रिलीज प्रोमो को देख हर कोई हैरान रह गया है इस प्रोमो में समर की मौत का ट्रैक दिखाया गया है
जोकि जल्द ही शो में आपको देखने को मिलने वाला है एक तरफ जहाँ इस प्रोमो में समर की मौत देख जनता मेकर्स को खूब खरी खोटी सुना रही है
तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं की आखिर समर का रोल निभाने वाले ऐक्टर सागर पारीक शो को क्यों छोड़ रहे हैं
आखिर समर के अंत के पीछे की कहानी क्या है तू सागर की एग्ज़िट के पीछे के कारण का हित खुद सारा पार्क के इंस्टाग्राम के जरिए मिला
दरअसल सागर पारेख इन दिनों अपने नए शो कैसी ये यारियाँ सीज़न फाइव में नजर आ रहे हैं
ये शो जियो सिनेमा पर 2 सितंबर से स्ट्रीम हो रहा है इस शो में सागर पर एक अहम किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं