ज़रा सोचिए अगर किसी जीते जागते इंसान की अचानक से मौत की खबर सामने आ जाए तो उस इंसान पर क्या बीतेगी उसे तो यकीन ही नहीं होगा
ना कि आखिर ये उसके साथ हो क्या रहा है टीवी जगत में ऐसा कई एक्ट्रेसेस के साथ तो हो चुका है
और अब ताजा मामला जुड़ा है टीवी की थपकी यानी क्या जिज्ञासा सिंह के साथ जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट कर बकायदा बताना पड़ा कि काश मैं जिंदा हूं
दरअसल 26 सितंबर के दिन जिज्ञासा सिंह ने यू ट्यूब वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें बताया गया कि किस का निधन हो चुका है
उनकी मौत की खबर ने उन्हें अचानक से सुर्खियों में ला दिया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपलोड किए गए इन वीडियो में बताया गया कि जिज्ञासा का निधन एक कार एक्सीडेंट के कारण हुआ
कुछ लोगों ने टिप्पणी करना भी शुरू कर दी कुछ ने लिखा कि रेस्ट इन पीस शांति और इसी तरह के कई दूसरे कमेंट भी कर डाली