रिलायंस के अंदर आज आपको नेगेटिव क्लोज़िंग देखने को मिली है। इसी के साथ यहाँ पर रिलायंस के अंदर हमे ये जो सेल दिखाई दिया है
कल उसमें यहाँ पर कन्टिन्यूएशन देखने को मिला है। आज भी यहाँ पर रिलायंस 2400 के नीचे क्लोज़ हुआ।
इसका मतलब है की क्लियर वीकनेस के साइनस हमें रिलायंस के अंदर देखने को मिल रहा है। आने वाले टाइम में सेल्लिंग है वो हमें इसी तरीके से शायद बढ़ती हुई भी देखने को मिलेंगे।
अब रिलायंस की यहाँ पर लेवल्स कौन से हैं, जो हमें ध्यान में रखने अगर किसी को फ्रेश सेलिंग करनी है
तो वो कहाँ पे कर सकता है शॉर्ट सेल कहाँ पे कर सकता है आपको यहाँ पर रिलायंस को 2360 के नीचे बेचना हैं।
आपका टारगेट होगा 2320 का, 2320 का लेवल ब्रेक कर दिया तो आप इसको ट्रेल करते चले जाओगे।