Diwali के दिन ही क्यों आ रहे हैं Salman, ये है 1000 करोड़ी फिल्म बनाने की असल स्ट्रेटजी | दीवाली के दिन ही क्यों आ रहे हैं सलमान खान आखिर सलमान ने दिवाली के दिन को ही क्यों चुना है जबकि इस दिन तो संडे है और अब तक संडे को कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में क्या दिवाली के दिन टाइगर थ्री को रिलीज करके सलमान कोई रिस्क ले रहे हैं, या फिर सलमान खान ने टाइगर थ्री को एक हज़ा करोड़ी फिल्म बनाने की असल स्ट्रेटजी बना ली है और अब यह फिल्म जाम फाड़ कमाई करेगी।
देखिए सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की टाईगर थ्री का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आया था। लोगों ने इसे बाल्टी भर भरकर प्यार दुलार भी दिया। मगर जनता इस बात से खफा है कि फिल्म को दिवाली वाले दिन रिलीज किया जा रहा है। टाइगर थ्री संडे 12 नवंबर को थिएटर्स में धप्पा बोल रही है। ऐसे में लोगों का कहना था कि अगर सलमान की फिल्म फ्राइडे को या फिर सैटरडे को रिलीज होती तो इसको ज्यादा फायदा मिल सकता था। क्योंकि फिर फिल्म को वीकेंड भी लंबा मिल जाता।
Diwali के दिन ही क्यों आ रहे हैं Salman
मगर फ्राइडे जोड़कर मेकर्स ने दिवाली का दिन क्यों चुना। अब इस बारे में साफ हो गया है। दरअसल, यशराज की तरफ से इस दिवाली टाइगर थ्री को रिलीज करने का एक यूनीक प्लान तैयार किया गया है। दो हज़ा 23 में सारे त्योहारों के डेट्स ऊपर नीचे हो गए हैं। इस साल 13 नवंबर यानी सोमवार को अमावस्या है और 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा यानी गुजराती न्यू ईयर भी है। 15 नवंबर को भाईदूज है। अब ऐसे में मेकर्स ने सोचा कि फिल्म को संडे के दिन रिलीज किया जाए ताकि इसको मंडे ट्यूजडे का फायदा मिल सके।
इसी वजह से फिल्म 12 नवंबर को रिलीज की जा रही है ताकि इसे 3 से 4 छुट्टियों वाले दिन मिलें और फिल्म खूब कमाई करे। वैसे किसी भी फिल्म के पहले तीन दिनों का कलेक्शन सबसे ज्यादा मायने रखता है। शुरुआती तीन दिनों की कमाई के आंकड़े से यह साफ हो जाता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित होगी। ठीक ठाक कलेक्शन कर पाएगी या नहीं, मगर टाइगर थ्री के केस में पेंच फंस रहा है कि दिवाली वाले दिन बहुत सारा काम होता है। लोग अपने घरों को डेकोरेट करते हैं।
लोग पूजा पाठ में बिजी रहते हैं और इस लिहाज से सलमान की टाइगर थ्री को देखने के लिए कोई अपनी पूजा घर का काम नहीं छोड़ेगा। हां, बाकी के जो कम्यूनिटी के लोग हैं, वह दर्शक टाइगर थ्री को जरूर मिल सकते हैं, लेकिन इसका कोई खास असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ेगा। कुल मिलाकर दिवाली के दिन आफ्टरनून और ईवनिंग के शो तो कम ही रहेंगे, मगर मॉर्निंग और नाइट के शो के बढ़ने की उम्मीद जरूर है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर बहुत भारी असर पड़ सकता है।
मगर दिवाली के अगले दिन से फिल्म को भर भरकर दर्शक मिल सकते हैं और फिल्म तीन दिन में बन फाड़ कमाई कर सकती है। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 12 नवंबर को जब फिल्म रिलीज होगी तब टाइगर थ्री पर पहले दिन पर कितना पैसा बरसता है और मेकर्स का यह प्लान कितना कामयाब होता है यह भी देखना रहेगा। खैर आप बताइए आपको क्या लगता है मेकर्स ने टाइगर थ्री को दिवाली के दिन पर रिलीज करने की प्लानिंग बनाई है, क्या वह डिसीजन सक्सेसफुल साबित हो पाएगा बताइए अपनी राय नीचे कॉमेंट सेक्शन में।
अब बेटी Suhana का साथ Action करेंगे SRK, 6 महीने तक बेटी के लिए करेंगे ताबड़तोड़ SHOOTING