YRKKH अभीरा के ONE NIGHT STAND से मचेगा बड़ा बवाल, UPCOMING TRACK पर आई ये UPDATE

Brahmanandacademy
By Brahmanandacademy 3 Min Read
YRKKH अभीरा के ONE NIGHT STAND से मचेगा बड़ा बवाल

YRKKH – अभीरा के ONE NIGHT STAND से मचेगा बड़ा बवाल, UPCOMING TRACK पर आई ये UPDATE | स्टॉक प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज़ में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं सिरिअल के बीते एपिसोड में आपने देखा की अभिमन्यु से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचती हैं।

जहाँ मंज़ूरी उसे कहती है की तुम दोनों शादी नहीं कर रहे हो। ठीक है जो हम मंचूरी से अभिमन्यु की दूसरी शादी की बात करती है लेकिन अब शो में वन नाइट स्टैंड से आने वाला है बड़ा ही तूफान क्योंकि मुस्कान खड़ा करेगी बहुत बड़ा जी हाँ, दरअसल शो की अपकमिंग ट्रैक में आपको देखने को मिलेगा की अक्षर और अभिमन्यु दोनों मीटिंग खत्म करने के बाद साथ में निकलते हैं।

YRKKH अभीरा के ONE NIGHT STAND से मचेगा बड़ा बवाल

YRKKH अभीरा के ONE NIGHT STAND से मचेगा बड़ा बवाल
YRKKH अभीरा के ONE NIGHT STAND से मचेगा बड़ा बवाल

अभिमन्यु को अस्पताल जाना होता है लेकिन अक्षरा को घर जाने की जल्दी होती है लेकिन दोनों कहीं नहीं पहुँच पाते हैं क्योंकि उन दोनों की गाड़ी हो जाती है खराब जिसके बाद दोनों ढाबे में रुक कर खाना खाते हैं इसी दौरान दोनों के बीच में खट्टी मीठी नोकझोंक भी हो जाती है और दोनों को एक ही छत के नीचे रात तक गुजारनी पड़ेगी उधर घर में सबको पता चलता है।

कि हाइवे पर अभिमन्यु की गाड़ी खराब हो चुकी है और इस वक्त दोनों एक साथ हैं लेकिन किसी के बाद मुस्कान इस पास पर क्लेश करती नजर आएगी की दोनों एक साथ हैं मुस्कान कहती है की अब तो किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों साथ हैं अकेले हैं दोनों ही एक दूसरे को संभाल लेंगे जिसके बाद मेरी मुस्कान को डांटती है।

हालांकि मुस्कान मिमी को उल्टा ही जवाब देती है विल टेक में मुस्कान घरवालों को अभिमन्यु और अक्षरा के खिलाफ़ काफी भड़कती नजर आने वाली है लेकिन देखना तो ये है की क्या वाकई अब दोनों एक दूजे के करीब आएँगे क्या वाकई परिवार इन दोनों की शादी के बारे में आगे कदम उठाएगा ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है कल आप अपकमिंग ट्रैक के लिए कितने एक्साइटेड है।

ये भी पढ़े –

Ganesh Chaturthi स्टार्स ने ऐसे किया बप्पा का स्वागत, झलकियों पर आ जाएगा आपका दिल

Share this Article
Leave a comment